Oscar Awards 2023 Live: RRR के गाने नाटू-नाटू को मिला ऑस्कर

rrr oscar winning moment | did natu natu won oscar | rrr got oscar award or not

rrr oscar winning moment
rrr oscar winning moment

फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘Natu-Natu’ को Best Original Song कैटेगरी में Oscar Award मिला है. अंतिम बार 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था. इसके 15 वर्ष बाद हिंदुस्तान को ये अवॉर्ड मिला है.

‘Jai Ho’ गाने को ऑस्कर तो मिला, हालांकि ये ब्रिटिश फिल्म थी. ऐसे में ‘Natu-Natu’ Oscar जाने वाला पहला ऐसा गाना है जो हिंदी फिल्म का है. इस गाने को Junior NTR और Ramcharan पर फिल्माया गया, जिसका हुक स्टेप बनाने के लिए choreographer Prem Rakshit (Prem Rakshith - Indian choreographerने 110 मूव्स तैयार किए थे. इस गाने को पहले ही Golden Globe मिल चुका है. ये Golden Globe हासिल करने वाला first Indian और Asian गाना भी है.

इस गाने के बनने और बनाने वाले लोगों की कहानी very interesting है. जिन Composer MM Keerwani को Oscar मिला है, वो कभी असमय मौत के डर से संन्यासी बनकर रह चुके हैं. वहीं गाने के स्टेप्स जिन पर पूरे विश्व के लोग थिरक रहे हैं, उन्हें बनाने वाले choreographer Prem Rakshit भी सुसाइड करते-करते रुके थे.

‘Natu-Natu’ के Oscar winner बनने पर पढ़िए इसके बनने की कहानी और इससे जुड़ी कुछ interesting things…


  • 20 गाने लिखे गए थे जिनमें से RRR के लिए चुना गया 'Natu-Natu'

  • फिल्म का गाना 'Natu-Natu' दोस्ती पर बनाया गया है. इस गाने को बनने में पूरे 19 months लगे थे. Composer MM Keeravani ने फिल्म के लिए 20 गाने लिखे थे, लेकिन उन 20 में से 'Natu-Natu' को फाइनल किया गया था. इसका निर्धारण film making से जुड़े लोगों की voting के आधार पर हुआ था. गाने का 90% हिस्सा केवल आधे दिन में तैयार हो चुका था, हालांकि इसका 10% बचा हुआ भाग पूरा करने में 19 महीने लगे थे.

  • Choreographer Prem Rakshit ने गाने के स्टेप तैयार किए. फिल्म के director SS Rajamouli को ऐसे स्टेप्स चाहिए थे, जो दो दोस्त साथ में कर सकें, लेकिन स्टेप्स इतने पेचीदा भी न हों कि दूसरे इसे कॉपी न कर सकें. Choreographer Prem Rakshit ने इस गाने का हुक स्टेप करने के लिए 110 मूव्स बनाए थे.

  • इसे फिल्माने के लिए NTR और Ramcharan ने 18 takes लिए थे.

यूक्रेन के President के Palace में हुई थी 'Natu-Natu' की शूटिंग


  • गाना बनने के बाद इसकी शूटिंग August 2021 में Ukraine के कीव में स्थित President के घर Mariinsky Palace में हुई थी. पूरे गाने की शूटिंग कीव में 15 दिनों में पूरी की गई थी, जिसमें 50 background dancers और करीब 400 junior artist थे.

  • 'Natu-Natu' तेलुगु गाना है, हालांकि हिंदी में इसका ट्रांसलेशन "Nacho-Nacho" है. तमिल में गाने को Nattu-Koothu टाइटल के साथ रिलीज किया गया, वहीं कन्नड़ में इसका नाम है Hali Naattu और मलयालम में Karinthol.
rrr got oscar award or not
did natu natu won oscar

रिलीज होते ही गाने ने बनाए कई रिकॉर्ड्स


  • 'Natu-Natu' गाने को 10 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था. रिलीज के महज 24 hours बाद ही इसके Tamil version को YouTube पर 17 million व्यूज मिले थे. वहीं सभी 5 भाषाओं में इसके total views 35 million थे. ये सबसे पहले 1 million likes पूरे करने वाला Telugu song था. अभी केवल हिंदी वर्जन के यूट्यूब पर 265 मिलियन व्यूज और 2.5 मिलियन लाइक्स हैं.

कभी खुदकुशी करना चाहते थे गाने के choreographer Prem Rakshit


  • 'Natu-Natu' गाने के choreographer Prem Rakshit के पिता एक समय हीरे के व्यापारी थे. पारिवारिक मतभेद के चलते 1993 में उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. परिवार इतना गरीब हो चुका था कि पिता फिल्मों में डांस असिस्टेंट बन गए और प्रेम टेलर की दुकान में काम करने लगे. एक दिन गरीबी से तंग आकर प्रेम खुदकुशी करने चेन्नई के मरीना बीच चले गए थे. उन्हें लगा था कि खुदकुशी करने से डांस फेडरेशन के लोग परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देंगे.

  • suicide से पहले Prem को ख्याल आया कि वो जिस साइकिल से बीच पर पहुंचे हैं वो उधार की है. यदि वो ऐसे ही मर गए तो साइकिल वाला परिवार को परेशान करेगा. इस सोच के साथ वो bicycle रखने घर आ गए. घर आते ही उनके पिता का कॉल आया कि Prem को एक फिल्म में dance extra का काम मिला है. काम मिलने ही प्रेम ने सुसाइड का ख्याल छोड़ दिया था.

RRR फिल्म से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स (interesting facts about rrr movie)


  • 2022 की फिल्म RRR Rama Raju और Bhima नाम के freedom fighters के असल किरदारों पर बनीं fictional story है.

  • 550 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म Hindi cinema के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म (most expensive film) है.

  • 1200 करोड़ रुपए का worldwide कमाई करने वाली इस फिल्म RRR ने कई रिकॉर्ड कायम किए थे. ये हिंदुस्तान की वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है. साथ ही ये बाहुबली 2 के बाद वर्ल्ड वाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी तेलुगु फिल्म है.

  • फिल्म की शूटिंग के लिए नकली गांव दिखाने के लिए Rajamouli ने Ramoji Film City में 18 करोड़ रुपए का सेट तैयार किया था.

  • फिल्म में Ramcharan के एंट्री सीन को शूट करने में 32 दिन लगे थे. वहीं Ramcharan और NTR के एंट्री सीन में ही 40 करोड़ रुपए लगे हैं.

  • Ramcharan और NTR के एक्शन सीन में 45 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आया था. जिसमें 2 हजार से अधिक लोग थे.

  • फिल्म के लिए Junior NTR ने 18 महीनों की training ली थी और 9 किलो मसल्स गेन की थीं.

  • फिल्म के लिए 2500 crew members लंदन से हायर किए गए थे.

  • पूरी फिल्म RRR की शूटिंग 300 दिनों में पूरी हुई थी.
#rrr oscar winning moment, #did natu natu won oscar, #rrr got oscar award or not, #M. M. Keeravani - Indian musical composer, #rrr wins oscar, #nato nato song
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.